मुमुक्षु रूप में साधना की आज्ञा पर बहुमान किया

0

 


पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने 
लायन साथी भाई पंकज जे पटवा की सुपुत्री सुश्री मीमांसा(एनी) को परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के द्वारा मुमुक्षु रूप में साधना करने के लिए श्री  परमार्थिक शिक्षा संस्थान में प्रवेश  हेतु आज्ञा प्रदान की गई। 
मीमांसा(एनी) के इस संयम और भक्ति से परिपूर्ण मार्ग पर चलने की अनुमोदना करते हुए लायंस क्लब सेन्ट्रल परिवार ने लायन साथी पंकज जे पटवा के निवास पर जाकर बिटिया मीमांशा का बहुमान किया। इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन प्रबोध मोदी, 
लायंस क्लब अध्यक्ष निलेश भट्ट, लायन पारसमल कोटड़िया, लायन विनोद भंडारी, लायन मनोज जानी, लायन दीपेश छजलानी, लायन पवन भंडारी, लायन निलेश सिंह कुशवाह, लायन हर्षित भंडारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)