भारी भरकम बिजली बिल देखकर लोगों के उड़े होश -नगर पत्रकार संघ ने दी थी आंदोलन की चेतावनी

0



जयराज भट्ट।टुडे रिपोर्टर
सारंगी।

नगर में कई उपभोक्ताओं के बिजली खपत से ज्यादा बिल आने पर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। नगर के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी। 
 सारंगी पत्रकार संघ ने बिजली विभाग में जाकर जे ई दिनेश मोहनिया से चर्चा की और नगर में बिजली के बिल बिजली खपत से भी कई गुना ज्यादा आना बताया। बिजली विभाग के जे ई दिनेश मोहनिया ने वस्तु स्थिति समझी और इसकी विस्तृत जांच करने कि बात कही।
पत्रकार संघ ने जे ई की बात मानते हुए पाच दिन का अल्टीमेटम दिया है पाच दिन के अंदर अगर बिजली विभाग संतुष्टि पूर्वक जांच नहीं करता है तो
पत्रकार संघ सारंगी के बैनर तले बिजली विभाग के खिलाफ महा आंदोलन किया जाएगा।

जेई से चर्चा करते वक्त पत्रकार संघ के संजय उपाध्याय, अंतिम बसेर , सुरेश परिहार, जीवन राठौड़, जयराज भट्ट , अमित पाटीदार उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)