केबिनेट मंत्री एवं कलेक्टर:
‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत पौधा का रोपण किया
झाबुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत जिले में पौधा का रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड झाबुआ के ग्राम सजवानी छोटी में केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना ने उनकी माँ के नाम से एक-एक पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान एवं अन्य प्रशानिक अधिकारी कर्मचारी, बच्चे व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन द्वारा भी "एक पेड़ मां के नाम लगाया गया।