हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की गूंज से गुंजा पुराना बस स्टेण्ड
मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने जीता लोगों का दिल
पेटलावद। तन्मय चतुर्वेदी
नगर के पुराना नाका पर स्व. प्रमोद चौहान की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 19 वीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन श्री राधा कृष्ण पुराना नाका मित्र मंडल पेटलावद के तत्वाधान में किया गया।
उक्त शानदार आयोजन में बाहर से आये कलाकारो द्वारा राधा कृष्ण रासलीला सहित भक्तिमय मनमोहक प्रस्तुतिया दी गयी, साथ ही युवाओं द्वारा गरबा नृत्य व कन्नू भाई द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी गयी। उक्त आयोजन को देखने के लिए हजारों की तादाद मे नगरवासियों सहित आसपास क्षेत्रों से जनसैलाब उमड़ा।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन -
मटकी फोड़ प्रतियोगिता के लिए क्रेन के जरिए ..... फिट मटकी को लटकाया गया था। अलग-अलग गांवों से युवाओं की टोली मटकी फोड़ने को आतुर दिखी। रात 8 बजे शुरू हुआ यह आयोजन देर रात करीब 2 बजे तक चला। रात्रि 12 बजे श्री राधाकृष्ण भगवान की महाआरती उतारी गई, ततपश्चात दही हांडी (मटकी) स्पोर्ट्स क्लब जपतारा टीम द्वारा फोड़ी गई, जिसका इनाम 5100 रु कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की ओर से मंडल के साथियों द्वारा दिया गया।
नगर के पुराना नाका पर पुलिस के जवान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने में जुटे रहे, साथ ही विद्युत कर्मी भी अपनी ड्यूटी में उपस्थित रहें। सबके सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से जन्माष्टमी उत्सव सम्पन्न कराया गया।
उक्त अवसर को यादगार बनाने में मंडल के साथी खुश मांडोत, रचित गादिया, श्रेयल पटवा, सिद्धू गुगलिया, चेतन जैन, शुभम निमजा, मंडल के वरिष्ठ राकेश मांडोत,करण बाबा व्यास,लाला चौधरी,नितिन चतर भी उपस्थित थे। संचालन लोकु परिहार ने किया।