मालवा लाइव ।डेस्क
थांदला।श्री नागेश्वर कल्याण धाम थांदला पर 1008 श्री कमधज कल्लाजी राठौर बाबजी का जन्मोत्सव बडे ही धुमधाम एव श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया जाएगा । नागेश्वर कल्याणधाम के गादिपति श्री नारायण सिंह बरमण्डलिया ने बताया कि थांदला स्थित नागेश्वर कल्याणधाम पर 11 अगस्त रविवार एवं 12 अगस्त सोमवार को 2 दिवसीय भव्यातित भव्य श्री कलाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा । इसी कडी में 11 अगस्त रविवार को रात्रि भजनसंध्या ओर सुन्दरकाण्ड होगा तथा मां नागणेचा एवं कल्लाजी का अभिषेक, महामंगल आरती व महाप्रसादी का आयोजन होगा । 12 अगस्त को प्रातः 9 बजे से मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक ,पूजन होगा तथा दोपहर 12 बजे कल्लाजी का जन्मोत्सव एवं महा मंगलजन्मोत्सव आरती विशाल भंडारे का आयोजन किया जावेगा । इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान श्री कल्लाजी महाराज के दर्शन वंदन एवं उनके जन्मोत्सव कार्यक्रम में सहभागी होने के लिये मालवा, गुजरात, दिल्ली भीलवाडा राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र आदि से भी बडी संख्या में श्रद्धालुजन सहभागी होगें । गादीपति श्री नारायण सिंह जी के द्वारा इस अवसर पर गादी के माध्यम से श्री कल्लाजी महाराज द्वारा सभी श्रद्धालुओं के आशीर्वाद भी प्रदान किये जावेगें ।