जो जीव तप से तपता है उसमें सरलता आ जाती है: साध्वी श्री सुव्रता जी
पेटलावद। संजय पी लोढ़ा
आम जब पेड़ पर रहता है तो वह कड़क रहता है। खुशबू भी नहीं होती है।पर जब वह डाली से टूटता है। पलाश के पत्तों में तपता है, तब उसका रंग बदल जाता है, रूप बदल जाता है, खुशबू से भर जाता है। उसमे कठोरता की जगह मृदुलता आ जाती है और रस से भर जाता है। वैसे ही जो जीव तप से तपता है उसमें भी सरलता आ जाती है। उसके स्वभाव में परिवर्तन आ जाता है, वह प्रिय बन जाता है। कर्म खपाकर मोक्ष के द्वार पर चला जाता है। खुशबू बहन ने अपने नाजुक शरीर से, पक्के मनोबल से मास खमण की आराधना कर बता दिया है कि शरीर से ज्यादा तपस्या में मनोबल आवश्यक होता है। खुशबू बहन का यह मनोबल अन्य तपस्या करने वाले को भी प्रेरणा देगा। परिवार जनों ने जो सहयोग दिया और तप की प्रेरणा की वह भी धन्यवाद के पात्र हैं।
उक्त बात पेटलावद गौरव साध्वीश्री सुव्रता जी ने चतुर्मास का तीसरा मास खमन पूर्ण करने वाली तपस्वी श्रीमती खुशबू विपूूल लोढा के सम्मान में आयोजित तप अभिनंदन समारोह में कहीं। साध्वी श्री शिल्पा जी ने कहा हम सबको ऐसी आराधना करना है कि जिसके फल स्वरुप हमें अजन्मा होने की गति मिल जाए यानी हम मोक्षगामी हो जाए। जीवन में गोली (दवाई )का हमला हो उससे पहले तप आराधना कर जीवन को सार्थक करना पड़ेगा कि भाव से नहीं करना ही है के भाव से थर्म आराधना करना चाहिए।
खुशबू के सम्मान में उनके निवास से बिना ढोल बाजे के जयकारा के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें समग्र जैन समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।तपस्या का बहुमान तपस्या से हुआ। श्रीसंघ के कार्यवाह अध्यक्ष मणिलाल चाणोदीया ने 10, नंनद श्रीमती मोना डूंगरवाल 9 उपवास की बोली लेकर उनका बहुमान किया। श्री संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी व वरिष्ठ जनों ने तपस्वी को अभिनंदन पत्र भेंट किया।
इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष मणिलाल चाणोदीया, उपाध्यक्ष महेंद्र कटकानी, सचिव विनोद बाफना, कोषाध्यक्ष विमल मोदी,, सह कोषाध्यक्ष संतोष गुजराती, श्रीसंघ संवाददाता जितेंद्र मेहता, धर्मदास यूवा संगठन के अध्यक्ष नीरज जैन, पूर्व अध्यक्ष अनोखी लाल मेहता, नरेंद्र कटकानी, नरेंद्र मोदी, महिला मंडल अध्यक्ष आशा भंडारी, बहू मंडल अध्यक्ष संगीता मेहता, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अंकित मुरार, डूंग प्रांतीय चंदना श्राविका संगठन की अध्यक्ष खुशबू कटकानी, एडवोकेट संतोष गुगलिया इंदौर, महावीर समिति के अध्यक्ष संजय वोरा, सचिव विजय भंडारी, अनोखी लाल लोढा, भंवरलाल बाफना, कांतिलाल झाड़मता, सुरेश सोलंकी, अजय मेहता विनोद धोखा, मनोज वोरा, मांगीलाल राठोड आदि कई महानुभाव उपस्थित थे। मंदिर मर्गीय श्रीसंघ ने भी तपस्वी का बहुमन किया। तपस्वी के सम्मान में अनोखीलाल विपुल कुमार लोढा परिवार, सुनील कुमार भंवरलाल बाफना परिवार बामनिया, नरेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार डूंगरवार परिवार मंदसौर, अनोखी लाल सुजानमल मेहता परिवार रतलाम की ओर से चौवीसी का आयोजन किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन व संचालन राजेंद्र कटकानी ने किया।