बंटी व्यास ।शाजपुर
शाजापुर। शनिवार को टीम जीवन दाता के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें ग्राम वासियों ने बड़े उत्साह के साथ 21 यूनिट रक्तदान किया सबसे ज्यादा उत्साह महिला रक्तदाताओं में रहा जिसमे 2 नारी शक्तियों ने भी रक्तदान किया। ग्राम बल्दिया सोन में ग्रामवासियों ने हर तीन महीने बाद ब्लड डोनेशन करने की शपथ ली गई। जिसमे टीम जीवन दाता की और से अरुण कटारिया, भीम पाटीदार, राहुल कटारिया, मनीष पाटीदार, गोविंद पाटीदार, इनका अमूल्य सहयोग रहा ब्लड बैंक टीम शाजापुर द्वारा लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार, अर्जुन नरवरिया इन्होंने ग्रामवासियों का हार्दिक अभिनंदन किया गया।