मिट्टी के गणेश बनाओ प्रतियोगिता 6 सितंबर को -लायंस क्लब की अपील: पर्यावरण के अनुकूल बनाए मिट्टी के गणेश प्रतिमा

0

 मिट्टी के गणेश बनाओ प्रतियोगिता 6 सितंबर को


-लायंस क्लब की अपील: पर्यावरण के अनुकूल बनाए मिट्टी के गणेश प्रतिमा



पेटलावद। विगत वर्षों से लगातार लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल द्वारा आयोजित की जाने वाली मिट्टी की गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता इस वर्ष 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी। 

ज्ञात हो बीते वर्षों में सैकड़ों    प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दिया है। 

क्लब अध्यक्ष निलेश भट्ट, सचिव गजेंद्र काग, कोषाध्यक्ष अनुराग गौड़ ने बताया प्रतियोगिता के तहत स्कूली विद्यार्थियों के अलावा प्रत्येक घरों से आग्रह किया है घातक रासायनिक सामग्री से निर्मित प्रतिमा के उपयोग से बचे ओर जय शुद्धता व संरक्षण के लिए इस सामूहिक प्रयास में सहभागी बने। इसकी जन जागरूकता के लिए क्लब ने संकल्प ग्रुप झाबुआ के साथ मिलकर मिट्टी की गणेश प्रतिमा को बनाने का प्रशिक्षण अभियान भी चलाया। जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में मिट्टी के गणेश बनाए जा रहे है।

समिति के आलोक चौहान, विकास चौहान, दिलीप राठौड़ ने बताया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिमा अपने घर से बनाकर लाना होगा। दिनांक 5 सितंबर को शाम 4 से 7 बजे व दिनांक 6 सितंबर को सुबह 12 बजे प्रतिमा को गायत्री शक्तिपीठ परिसर में लेकर आने वाले ही हिस्सा ले सकेंगे। इसी दिन शाम को इनाम की घोषणा कर प्रतियोगियों को पुरुस्कृत किया जाएगा। सभी भाग लेने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र सांत्वना स्वरूप दिया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रायोजक पाटीदार मैसी ट्रेक्टर्स थांदला रोड़ पेटलावद होंगे। वही पहला इनाम तनिष्क ज्वेलर्स की ओर से 4 हजार 100, दूसरा किड्स हेवन अकेडमी की ओर से 3 हजार 100 व तीसरा पुरुस्कार कोठारी जेवेलर्स पेटलावद की ओर से 2 हजार 100 रुपए दिए जाएंगे।

बिना पंजीयन के सभी प्रतिभागियों को क्लब ने इस प्रतियोगिता मे भाग लेने का आग्रह किया है। प्रतियोगिता सभी वर्गों के लिए ओपन रखी गई है। इस बार प्रतियोगिता गायत्री शक्ति पीठ  परिसर में आयोजित की जावेगी। जहाँ आम दर्शकों के देखने के लिए भी प्रतिमा रखी जाएगी। प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा 10 सांत्वना पुरस्कार भी प्रॉत्साहन स्वरूप दिए जाएंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)