बंटी व्यास ।शाजापुर
शाजापुर। कल शुक्रवार को महिलाओं द्वारा हरतालिका तीज का त्योहार बनाया जाएगा , इसे लेकर महिलाये तैयारी में लगी हुई है, आज महिलाओं ने पर्व को लेकर हाथों में मेहंदी लगाई एवं खरीदारी की। हरतालिका तीज पर महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती है एवं व्रत रखकर रात को जागरण किया जाता है भजन कीर्तन करती है।