सरदार वल्लभभाई पटेल सीएम राइज स्कूल में रीडिंग कैंपेन का आयोजन, बच्चो ने की सहभागिता

0

बंटी व्यास । शाजापुर

शाजापुर। सरदार वल्लभभाई पटेल सी एम राइज  विद्यालय हरायपुरा में रीड अथोन गतिविधि कार्यक्रम में रीडिंग कैंपेन सहर्ष संपन्न हुआ जिसमे प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने पुस्तकालय की हिंदी ओर अंग्रेजी की पुस्तकों का वाचन किया और समूह में पुस्तके पढ़ी , जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाजापुर के प्राचार्य महोदय श्री डी डी देशमुख जी ने बच्चो को किस प्रकार मोबाइल और टीवी से दूर रहकर पढ़ने की आदत डाली जाए इस विषय पर प्रकाश डाला, डॉ बालेंदु श्रीवास्तव जी ने शिक्षा के चार प्रमुख कौशल सुनना ,बोलना ,पढ़ना,लिखना पर बच्चो को समझाया ,वरिष्ठ व्याख्याता श्री मती अनिता श्रीवास्तव जी ने बच्चे किस प्रकार पढ़ने की अच्छी आदत विकसित करें प्रतिदिन 30 मिनट पढ़कर भी बच्चे का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं कार्यक्रम में, डाइट से श्री बैरागी जी, श्री दीपक शर्मा,श्री महेश भेसानिया,जिला  एफएलएन प्रभारी श्री रवि जी, सी एम राइस प्रधानाध्यापक श्री मती रानू सक्सेना मैडम,श्री हेमंत सक्सेना सर,एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कमलेश राठौर ने किया, सभी विद्यार्थियों ने प्रतिदिन पुस्तक पढ़ने की शपथ भी ली।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)