37 वर्ष का सेवा काल बेदाग पुरा करना संतोष व उत्साह से भरा रहता है: धूरिया -श्री परमार के सेवानिवृत्ति पर आयोजीत विदाई समारोह में उनका सम्मान किया

0

 37 वर्ष का सेवा काल बेदाग पुरा करना संतोष व उत्साह से भरा रहता है: धूरिया


-श्री परमार के सेवानिवृत्ति पर आयोजीत विदाई समारोह में उनका सम्मान किया



 पेटलावद।टुडे रिपोर्टर

शासकीय सेवा में बेदाग तरीके से अपने जीवन के 37 वर्ष का सफर तय करना हर कर्मचारी के लिए संतोष और बडी उत्सुकता भरा रहता है। ऐसा ही जीवनकाल हमारे भानुप्रकाश जी परमार ने पूर्ण किया। आज वे शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे पर अपने दायित्वों के प्रति सदा सजग रहे है। उक्त बात वेटनरी विभाग के कर्मचारी भानुप्रकाश परमार के सेवानिवृत्ती पर शनिवार को आयोजन विदाई समारोह में डॉ.एसके धूरिया ने कही।
श्री परमार का विदाई समारोह एक नीजी गार्डन में समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी और परिवार सहित इष्टमित्रों की उपस्थिति में मनाया गया। जहां पर विभाग के अधिकारियों ने श्री परमार के सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विभाग ऐसा है जहां मुक पशु पक्षीयों की सेवा का अवसर मिलता है और जो कोई भी इसे मन से करता है वह अपना सेवा काल सफल बनाता है। ऐसा ही सेवा कार्य श्री परमार ने अपने जीवन काल में किया।
विभाग के द्वारा श्री परमार का साल श्रीफल सहित प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर साफा पहनाकर सम्मान किया और उनके सेवा कार्यो के प्रति आभार व्यक्त किया।प्रशस्ति पत्र का वाचन जीवन भट्ट के द्वारा किया गया।
इस मौके पर भावुक होते हुए भानुप्रकाश परमार ने कहा कि मेरे पूरे सेवा काल में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला। जीवन के यह 37 वर्ष किस प्रकार गुजरे यह एक सपना ही है। मैने अपनी नौकरी भाबरा, रायपुरिया,पेटलावद,करवड और अन्य जगहों पर रह कर पूरी करी।
परिवारजनों और इष्टमित्रों ने भी श्री परमार का फूल मालाओं और स्मृति भेंट देकर सम्मान करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम के पश्चात ढोल धमाकों के साथ श्री परमार को उनके घर तक छोडा गया। इस मौके पर डॉ.दिलीप निनामा, डॉ रामलाल गणावा, डॉ मनोहर डावर, डॉ सुनिता डावर, वीरेंद्र भट्ट,देवेंद्र सिंह गोड, दिनेश परमार, सुरेश प्रजापति, दुर्गेश मकवाना,नरेश नारायण शुक्ला, निलेश पटवा, एवीएफओ विठ्टल परमार, शांतिलाल हामड, निर्मला बारिया, निर्मला निनामा,लोकेश जमरा,बसंतीलाल राठौर,अजय वर्मा, सुखराम कतिजा,धर्मेद्र सिंह चुंडावत,रादू सिंह सोलंकी,डीके मालवीया,पीएस चोयल,गुलशन चौहान,महेश दय्या ,नरसिंह ,भरत प्रजापति,मोहनलाल चोयल,दिनेश पटेल,दुर्गेश कतिजा, पुरोहित आदि उपस्थित रहे। संचालक जीवन भट्ट ने किया।आभार जयंत परमार ने माना।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)