सिंघाई मोहित जैन का विश्व के सबसे बड़े गौ अभ्यारण में हुआ सम्मान
सुसनेर । टुडे रिपोर्टर
विश्व के प्रथम एवं सबसे बड़े गो अभ्यारण सालरिया सुसनेर में गोपालाचार्य स्वामी श्री गोपालानंद सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद एवं सानिध्य में एक विशाल समारोह आयोजित कर प्रमुख प्रमुख गौ सेवा निस्वार्थ तन मन धन से करने वाले गो सेवको का सम्मान गो अभ्यारण सालरिया स्थित मंच पर हजारों की संख्या की उपस्थिति में किया गया
सम्मान की इस श्रृंखला में चलते हुए सुसनेर नगर की तन मन धन से बड़ा जैन मंदिर गौ सेवा समिति को भी आमंत्रित कर सिंघाई मोहित जैन (धर्म प्रभावक) मोहित जैन आधार के साथ साथ उनके बहुत सारे कार्यकर्ताओं को भी सम्मान किया गया
इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र के समस्त राजनेताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं नगर की जनता एवं सभी पत्रकार गणों द्वारा इनको बहुत-बहुत बधाई दी गई और उनकी गौ सेवा की निस्वार्थ भाव से सेवा करने की सराहना की और उनके पूरी समिति की उज्जवल भविष्य की कामना की।