कृषि प्रधान देश में किसान बेहाल। किसान अपनी फसल के उचित दाम की मांग को लेकर खेत खलिहान छोड़ सड़कों पर उतरे ।

0

 



जयराज भट्ट। सारंगी

किसानों ने आज ग्राम सारंगी में ट्रैक्टर रैली में पधारे भारतीय किसान यूनियन संघ के जिला अध्यक्ष महेन्द्र हामड एवं जिला मंत्री जितेंद्र पाटीदार का स्वागत किया और अपनी फसल के उचित दाम की मांग को लेकर शांतिपूर्वक नगर में भ्रमण किया, जिसमें ग्राम सारंगी के समस्त जागरूक किसान उपस्थित रहे।

वहीं ट्रैक्टर रैली के समापन क्रम में भारतीय किसान यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड ने अपनी बात रखते हुए कहा कि "किसानों की फसल (सोयाबीन) के उचित दाम 6000 प्रति किवंटल करने की मांग को लेकर हम गांव-गांव जाकर रैली निकाल रहे हैं क्योंकि अभी दाम बहुत निचले स्तर पर है हमारी लागत भी नही निकल पा रही है। हमने मोदी जी को मध्यप्रदेश से 29 में से 29 सीट दी उसके बाद भी किसानों की सुनने वाला कोई नही है। मेरा संगठन किसी राजनीति से जुड़ा नही है ना ही मैं जीवन मे कभी राजनीति करूंगा। मैं किसानो से आग्रह करता हुं की वो चाहे तो मेरा अध्यक्ष पद भी रख ले लेकिन किसान, किसान का सहयोग करे। हमारी मांग जायज़ है किसान कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करे हम घर मे बैठे रहेंगे तो हमारी सुनेगा कौन, हम अपने बच्चो को भूखा रखकर किसी पार्टी के साथ कैसे जा सकते है जब समय आए तब आप जाइए। किसी भी पार्टी के साथ हमारा कोई ताल्लुकात नही है और ना ही हमें राजनीति करनी है हमें तो मात्र हमारे किसान साथियों की फ़सल के उचित दाम चाहिए।"

अनुरोध करते हुए हामड ने कहा कि "किसानों के साथ-साथ व्यापारी बंधु व अन्य व्यवसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को भी किसान हित में कल 9 बजे ट्रेक्टर लेकर पेटलावद पहुंचना है वहां हमे तहसील कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर ज्ञापन देना है।"

हामङ ने यह भी कहा कि "अभी कोई चुनाव नही है इसलिए किसी भी पार्टी के लोग नही आएंगे हमे किसी पार्टी की जरूरत भी नही है किसान अपने आप को किसी भी राजनीतिक दल का ना समझे हमे किसी पार्टी या नेता की जरूरत नही हमारी एक सवैंधानिक मांग है, धरातल की मांग है कोई नेता भी आए तो वो किसान बनकर हमारे साथ आए हमारी मांगो को ऊपर ले जाए हम राजनीति करना नही चाहते है हमे तो मात्र किसानों का हक चाहिए।"

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)