क्रांतिकारी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जन्म जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन • विद्यार्थी जी का स्मरण कर जीवन धन्य हुआ : टीआई दिनेश शर्मा • विद्यार्थी जी का अखबार आग उगलता था : वीरेंद्र व्यास

0

मालवा LiVE। गणेश शंकर विद्यार्थी जी की 134 वीं जन्म जयंती पर झाबुआ जिले के पेटलावद में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के पत्रकार शरीक हुए। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।


गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष संतोष गंगेले `कर्मयोगी`,  प्रदेश अध्यक्ष आशीष जैन के आव्हान पर आयोजित इस गोष्ठी में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र व्यास, पेटलावद टीआई दिनेश शर्मा, पत्रकार रणछोड़ भगत ,अभा जैन पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष संजय पी लोढ़ा मंचासीन रहे।


सर्वप्रथम अतिथियों एवं पत्रकारों ने क्रांतिकारी पत्रकार विद्यार्थी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री व्यास ने कहा कि आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत एवं रियासतों के खिलाफ आमजन की तरफ से विद्यार्थी जी निर्भीकता से लड़ाई लड़ते थे। अपने अखबार के जरिए वे ठेठ निचले स्तर तक के लोगों के दिलों में राज करते थे।

टीआई श्री शर्मा ने कहा कि दौर में विद्यार्थी जी का स्मरण करना ही अद्भुत बात है।आपने कहा कि सर्वहारा वर्ग की भलाई करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस महान आत्मा को नमन है। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार मनोज जानी ने कहा कि विद्यार्थी जी का स्मरण करते हुए हम सभी पत्रकार उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले।

सम्मान किया:

आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र व्यास ,उभरते हुए पत्रकार राजेश राठौड़ (रायपुरिया) एवं टीआई दिनेश शर्मा का सम्मान वीरेंद्र भट्ट,मनोज पुरोहित, हरीश राठौड़, दीपक निमजा, सत्यनारायण शर्मा , जितेश विश्वकर्मा, सुनील खोड़े, प्रकाश पडियार , पियूष पटवा ने किया।

इनकी मौजूदगी रही: 

आयोजन में समस्त पत्रकारों के द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर भावपूर्वक नमन किया। इस अवसर पर मुकेश सिसौदिया, गोपाल राठौड़, साबिर मंसूरी, दिलीप मालवीय , राहुल मुथा , शान ठाकुर, निर्मल व्यास,  विशाल व्यास, मोहन परमार, चंदू राठौड़, सत्तू ठाकुर,मोहन पडियार, संजय वैरागी,  राकेश डूंगरवाल,ओपी मालवीय, तन्मय चतुर्वेदी,  सुशील पाटीदार, रमेश सोलंकी, जगदीश प्रजापत, लक्की राठौड़, हेमंत राठौड़ आदि मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार ने किया आभार संजय पी लोढ़ा ने माना।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)