चीलर बांध लबालब, पंचामृत से बांध का अभिषेक और पूजन, साफा भी भेंट किया।

0


 चीलर बांध लबालब, पंचामृत से बांध का अभिषेक और पूजन, साफा भी भेंट किया।

बंटी व्यास शाजापुर 


शाजापुर। शाजापुर में मानसून की विदाई के बाद मावठे की पहली बारिश से चीलर बांध लबालब हो गया। नगर पालिका उपाध्यक्ष व जयशिव कावड़ यात्री संघ के संयोजक पं. संतोष जोशी व गणमान्य नागरिकों ने चीलर बांध पहुंचकर पंचामृत से अभिषेक किया। साथ ही, साफा भेंट किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)