विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के द्वारा सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति सारंगी के गरबा पांडाल में कन्या और महिलाओं द्वारा की शस्त्र पूजन
-बस स्टैंड माताजी गरबा पांडाल में नारी शक्ति ने किया शस्त्र पूजन
जयराज भट्ट। सारंगी
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आह्वान पर माताजी बस स्टैंड गरबा पांडाल में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने गरबा पांडाल में शस्त्र पूजन का आयोजन किया इसमें दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के साथ बड़ी संख्या में माता बहने शस्त्र लेकर पहुंची मां कालिका के समक्ष मातृ शक्ति सुरक्षा वह धर्म जागरण का प्रण लेकर विधि विधान से पूजन किया
इस अवसर पर मातृ शक्ति सीता ठाकुर ने नारी शक्ति को संबोधित करते हुए बताया कि विजयदशमी के दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर विश्व में धर्म की स्थापना की आज पूरे समाज में बुराई रूपी रावण का वध कर समाज को सदाचार की आवश्यकता है किसी समय भारत की भूमि पर एक हाथ में शस्त्र और दूसरे हाथ में शास्त्र होता था हिंदू समाज विश्व शांति की कामना करने वाला समाज है लेकिन धर्म की रक्षा के लिए यदि शस्त्र भी चलाना पड़ जाए तो इसके लिए भी समाज को तैयार रहना चाहिए
शहर सहित देश में भर में शारदीय नवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। सारंगी मे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा माताजी की नौ दिनों तक माता की आराधना की गई। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के आव्हान पर नवमी के दिन मां के दरबार में नारी शक्ति द्वारा शस्त्र पूजन किया गया एवं नारी शक्ति द्वारा शस्त्र को अपने हाथों में लेकर गरबा खेला गया। नारी शक्ति द्वारा अपनी ताकत का परिचय दिया गया।
इस अवसर पर मातृशक्ति सीता ठाकुर, मातृशक्ति विमल सतोगिया, दुर्गा वाहिनी छवि सतोगिया, विहीप प्रखंड मंत्री ओम सतोगिया यादव, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सतीश जायसवाल , बजरंग नगर प्रमुख आनंद प्रजापत का सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के सदस्यों के द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।