किसान समृद्धि केंद्र: किसी भी प्रकार का ओटीपी नही दे
पेटलावद।
खाद के लिए लाइन लगाकर खड़े केंद्र पर किसानों को साइबर क्राइम के बारे में थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया। कहा कि किसी भी प्रकार का OTP किसी को न दे ओर न ही किसी प्रकार का कोई दस्तावेज मोबाइल पर किसी के मांगने पर न दे। कोई भी सरकारी विभाग इस प्रकार से कागजात नही मांगता। इस समय यातायात सूबेदार धर्मेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक पवन चौहान साथ थे।