पेंशनर्स सेवानिवृत्ति के पहले शासन और उसके बाद समाज का महत्वपूर्ण अंग है :श्री बुधौलिया
-लायंस क्लब ने किया पेंशनरों का सम्मान, चिकित्सा टीम ने आयुष्मान कार्ड भी बनाए
पेटलावद।
पेंशनर्स समाज के महत्वपूर्ण अंग है। शासकीय सेवा में रहते हुए शासन का तो सेवानिवृत्त होने के बाद समाज और परिवार का दायित्व निभाते हुए कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है। अब पेंशनर्स के रूप में समाज सेवा के महत्वपूर्ण कार्य में ज्यादातर सदस्य जुटे हुए हैं यह निश्चित ही सुखद है।
यह बात प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष ओपी बुधौलिया ने कहीं। आप पेटलावद में आयोजित प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा पेटलावद के तत्वावधान में आयोजित सालाना मिलन व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। आपने आगे कहा 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों का सम्मान संगठन की अद्भुत गतिविधियों में से एक है उनके सम्मान में सहभागी लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल साधुवाद का पात्र है।
मंच पर अध्यक्षता अरविंद व्यास जिलाध्यक्ष झाबुआ ने की। उप प्रांताध्यक्ष भेरूसिंह बारोट, कीर्ति कुमार, इंदौर के सहयोगी अध्यक्ष श्रीकांत, लायंस क्लब के अध्यक्ष निलेश भट्ट, रतलाम, इंदौर, उज्जैन के जिलाध्यक्ष तथा झाबुआ जिले के समस्त तहसीलों के अध्यक्ष जिसमें मांगीलाल दुर्गेश्वर, जगमोहन राठौर, शर्मा जी आदि उपस्थित थे। जिनका पुष्प हारो से स्वागत शाखा पेटलावद के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी द्वारा किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब के सहयोग से 75 वर्ष पूर्ण करने वाले 28 पेंशनरों का सम्मान किया गया। मंच से प्रांताध्यक्ष को 10 मांगो को शासन से स्वीकृत करने हेतु आवेदन दिया। जिस पर बिंदुवार समस्याओं पर अपने विचार रखें तथा इन्हें दूर करने का तरीका भी बताया। मंच पर उपस्थित भेरूसिंह बारोट, संभागीय अध्यक्ष राशिद मोहम्द खान, कीर्ति शर्मा ने संगठन को मजबूत व सदस्य संख्या बढ़ाने की पहल की। शाखा पेटलावद के अध्यक्ष एनएल रावल द्वारा साल भर में की गई कार्रवाई व गतिविधियों से अवगत करवाते हुए पेंशनरों को लाभ दिलाया जाना दर्शाया गया। लायंस अध्यक्ष निलेश भट्ट, मांगीलाल दुर्गेश्वर, मीना सिसोदिया ने भी अपने विचार रखें। अध्यक्ष एनएल रावल, सचिव बंशीधर पालीवाल, परामर्शदाता दयाराम पाटीदार का सम्मान अतिथियों ने किया। संचालन दयाराम पाटीदार ने किया। आभार नाथूलाल सिनम ने माना।
आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए-
लायंस क्लब व पेंशनर्स एसोसिएशन की पहल पर सिविल चिकित्सालय पेटलावद की टीम द्वारा आयोजन में आए 70 वर्ष से अधिक पेंशनरों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।