ग्राम पंचायत बैंगनबडी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिवीर का हुआ आयोजन शिविर में पहुंचकर हित ग्राहियों ने लिया लाभ

0

 ग्राम पंचायत बैंगनबडी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिवीर का हुआ आयोजन


शिविर में पहुंचकर हित ग्राहियों ने लिया लाभ 

सारंगी - जयराज भट्ट 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जल कल्याण अभियान शिविर में हितग्राही पहुंचकर योजना का लाभ ले रहे हैं

 जिला कलेक्टर नेहा मीना के आदेशअनुसार पेटलावद तहसील की ग्राम पंचायत बैंगनबडी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन रखा गया सिविर शुरू होने से पहले माता सरस्वती के चित्र पर सरपंच सरिता पप्पू गामड ने पूजन एवं माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया 

शिविर में नोडल अधिकारी राम रतन कंवर ने उपस्थित हितग्राहियों को शिविर के बारे में जानकारी दी अभियान के तहत शिविर का आयोजन कर हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभ दिया जा रहा है इन शिविरों के माध्यम से आवेदन का निराकरण किया जाएगा सभी हितग्राहीअनिवार्य रूप से इस जनकल्याण शिविर के माध्यम से लाभ उठावे इस शिविर में करीब 70 आवेदन प्राप्त हुए 

शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं विद्युत विभाग ने अपने-अपने काउंटर लगा रखे थे

शिविर में नोडल अधिकारी राम रतन कवर , सरपंच सरिता पप्पू गामड़, जनपद सदस्य वेस्ती बाई, पच मंसूर गामड़, पटवारी बाबूलाल गरवाल ,ग्राम पंचायत सचिव आशा गरवाल, रोजगार सहायक ओंकार गामड़, डी सी एस अखिलेश गामड़ , रामलाल गामड़ कोटवार सत्यनारायण गामड़ 

स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर जगदीश गरवाल, ए एन एम निशा बंसल, सी एच ओ अरुण बैरागी, आशा सुपरवाइजर सीता मालीवाड, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता गांव के नागरिक उपस्थित थे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)