मालवा लाइव।रफीक कुरैशी द्धारा
आलीराजपुर। आगामी त्योहार मोहर्रम, आदिवासी विष्व दिवस, रक्षाबंधन, षाही सवारी यात्रा, जन्माश्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस पर्व को देखते हुए पुलिस प्रषासन ने कानुन व्यवस्था एवं सुरक्षा की द्रश्ट्रि के मददेनजर जिला मुख्यालय पर षनिवार देर षाम को पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व मे पुलिस दल-बल का फ्लैग मार्च निकला। फ्लैग मार्च स्थानिय पुलिस कंट्रोल रुम से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुवे आमजनो को अपनी मोजुदगी का एहसास कराया।
नगर में जब फ्लेग मार्च पुलिस सायरन बजाते हुवे निकला तो नगरवासी आश्चर्य में पड़ गए और मार्च को देखने के लिए होने घरो से बाहर निकले |
इस अवसर पर पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह ने मिडिया को बताया कि प्रदेष पुलिस महानिदेषक डीजी के निर्देषानुसार आज पुरे मध्यप्रदेष मे कानुन व्यवस्था ओर आमजनो की सुरक्षा की मुस्तैदी को लेकर पुलिस विभाग द्धारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इसी उददेष्य को लेकर आज जिला मुख्यालय के साथ-साथ अलीराजपुर के समस्त थाना स्तरो पर फ्लैग मार्च निकाला गया है। एसपी सिंह ने बताया कि पुलिस आमजनो की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, पुलिस टीम जिले मे असामजिक एवं षरारती तत्वो पर गहरी नजर है। जिले की षांति भंग करने वाले तत्वो को बख्षा नही जाएंगा। उल्लैखनिय हे कि पुलिस प्रषासन द्धारा विगत दिनो त्योहारो को लेकर जिले के समस्त थाना स्तरो पर षांति समिति की बैठक लेकर त्योहार षांतिपुर्वक एवं मिलजुलकर सद्धभावना से मनाने की अपील की है। जिला मुख्यालय पर निकले फ्लैग मार्च मे पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह, एसडीओपी सुश्री श्रद्धा सोनकर, थाना प्रभारी षिवराम तरोले, आरआई चेतनसिंह बघेल, यातायात प्रभारी सुभाश सतपाडिया सहित पुलिस दल-बल मोजुद थे।
*दो फोटो-सलंगन।*
--------------------------



