मालवा लाइव।बदनावर
बदनावर। नरेंद्र चोपड़ा लेखापाल विकास खंड शिक्षा कार्यालय द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लिए जाने पर आज उन्हें एवं रूमाल सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिक्षा कार्यालय को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि महेंद्र शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी धार , विशेष अतिथि एस आर चोपड़ा सेवानिवृत्त डीएसपी, डॉ नरेंद्र पवैया जिलाध्यक्ष अपाक्स, डाक्टर श्रीकृष्ण मुकाती प्रांतीय महामंत्री अपाक्स संगठन एवं समारोह की अध्यक्षता श्रीमती माधवी घुरे प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने की। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन धूप दीप के पश्चात समारोह का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत उपस्थित प्राचार्य गण शिक्षक, शिक्षिकाओं लेखापाल, लिपिक वर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं सुरेंद्रसिंह सोलंकी अध्यापक संविदा शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष धार, प्रजापालसिंह चौहान तहसील अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ तहसील बदनावर, साथ ही बहादुर सिंह करौले जी विभागीय अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी अपाक्स, अमरसिंह गुनेर, संभागीय सचिव, अपाक्स, श्रवण सिंह नायक सेवानिवृत्त ए एस ओ, बालकृष्ण कुशवाहा कार्यकारी अध्यक्ष सपाक्स संगठन ,लिपिक वर्ग के ऋषिराज शर्मा, जगदीश सोलंकी, प्राचार्य सरोज जैन प्राचार्य साधना श्रीवास्तव, प्राचार्य विभा मिश्रा, प्राचार्य राजेंद्र लश्करी,
धीरेंद्र सिंह राठौर, राजवीर सिंह सोलंकी, बीएल पाटीदार, अजय यादव, इंद्र सिंह किराड़, सतीश मंडलोई ,नरेंद्र बामनिया , शांतिलाल रावल, राहुल पाटीदार लालमन बेगा व कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्पा हारो से किया गया। स्वागत उद्बोधन बी एल पाटीदार प्रधानाध्यापक सीएम राइज माध्यमिक विद्यालय ने दिया। अतिथि द्वारा नरेंद्र चोपड़ा लेखापाल एवं रुमाल सिंह परमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पुष्प हारो से शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस दौरान कई इष्ट मित्रों साथियों ने भी अपनी ओर से स्मृति चिन्ह दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रदान किए। इस अवसर पर दोनों सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित थे ।बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका ,प्राचार्य लिपिक वर्ग, लेखापाल आदि उपस्थित रहे । संचालन प्रदीप पांडेय् ने किया। आभार श्री इंद्रसिंह किराड़ लेखापाल ने माना। ।


