तिलगारा में जयस की बैठक सम्पन्न- 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने की रूपरेखा बनाई

0



मालवा लाइव।बदनावर


बदनावर।आदिवासी मांगलिक भवन तिलगारा में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर तहसील स्तरीय कार्यक्रम मनाने को लेकर जयस कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई। जिसमे अलग-अलग गांवों से जयस एवं आदिवासी समाज के कार्यकर्ता शामिल हुए। 9अगस्त को आदिवासी दिवस मनाए जाने हेतु कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाई गई।

अध्यक्ष दिलीप निनामा ने बताया कि नंदराम चोपड़ा विद्यालय में सभी लोग एकत्रित होगे। तत्पश्चात बदनावर नगर में रेली निकली जाएगी। रेली में गायक कलाकार भी शामिल होंगे। अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए समाजजनों को आह्वान किया गया।

बैठक में बदनावर जयस अध्यक्ष दिलीप निनामा,जयस सरक्षक जयंती लाल  मेडा , दौलतराम भाभर झरीपाडा, जयस प्रवक्ता राधेश्याम मंडलोई, नंदराम वसुनिया बोरदी, जितेन्द्र डावर, अजीत  गणावा, राकेश वसुनिया, चंदवाडिया, अशोक मकवाना, मुकेश भरभूजी, सावरिया निनामा मुल्थान, कन्हैयालाल वसुनिया बांडीनाल, सांतीलाल मेडा, धर्मेंद्र राठौड़ नयापाड़ा, गेंदालाल खराड़ी बोरदा, मनोहर मकवाना जयस सामाजिक कार्यकर्ता, समस्त सामाजिक संगठन के कार्यकर्तागण मौजूद थे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)