हरियाली अमावस्या पर जन अभियान परिषद् ने किया पौधारोपण

0

 



मालवा लाइव।पेटलावद


पेटलावद। जन अभियान परिषद के द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर विकासखंड-पेटलावद में विभिन्न ग्रामों में प्रस्फुटन समितियो और एम.एस.डब्ल्यू. और बी.एस.डब्ल्यू. के छात्रों के उनके प्रयोगशाला ग्राम में आज पौधरोपण किया गया पेटलावद में मेला ग्राउंड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में अनंतखेडी और नगर विकास समिति के माध्यम से 50 पौधे लगाए गए आज के कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक भीमसिंह डामोर और ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पंवार उपस्थित रहे श्री डामोर हरियाली अमावस्या के दिन पौधारोपण के महत्त्व को विस्तार से बताया उन्होंने कहा की पौधे लगना ही नहीं उन्हें बड़ा भी करना है साथ ही पंपावती नदी के सरक्षण और उसको पुनर्जीवित करने और नदी के आसपास पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पंवार ने पौधों को अंकुर अभियान अंतर्गत वायुदूत ऐप पर अपलोड करने और जन अभियान के त्रिवेणी ऐप्स पर भी अपलोड करने की प्रकिया को उपस्थित सदस्यों को बताया आज के कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता बबन देव, संजय चतुर्वेदी , पवन हटिला, राजू सोलंकी, काना भूरिया, शुभम पाटीदार, अनसिंग अरड, दरवेश भूरिया, प्रवीण यादव, राकेश लुहार आदि उपस्थित रहें।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)