आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसिया A I ई तकनीकी आधारित गिरदावरी किसान ऐप

0

 



मालवा लाइव।झाबुआ


झाबुआ। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसिया ।प् ई तकनीकी आधारित गिरदावरी किसान ऐप के माध्यम से किसान स्वयं के मोबाईल से फसल गिरदावरी कर सकेगा मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों की गिरदावरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस A I ई तकनीक का प्रयोग के तहत करना होगा। जिसमें किसान स्वयं के मोबाइल से प्ले स्टोर पर उपलब्ध किसान ऐप को डाउनलोड कर अपने मोबाइल से पंजीयन करने पर किसान के खाते खसरे उपलब्ध होंगे जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी के माध्यम से पहले से ही फसल की जानकारी भरी होगी जिसमें किसान को सहमत व असहमत का विकल्प दिया जाएगा यदि किसान असहमत होने पर किसान स्वयं खेत में जाकर फसल का नाम व सेल्फी फोटो अपलोड कर सकेगा इस प्रकार गिरदावरी का संपूर्ण कार्य किसान द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक दर्ज किया जा सकेगा और आपत्ति होने पर दिनांक 15 सितंबर 2022 तक आपत्ति दर्ज कि जा सकेगी।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)