मालवा लाइव।थांदला
थांदला। राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में थांदला नगर में पहली बार मातृशक्ति की व्यापक रूप से कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा का शुभारम्भ 31 जुलाई को प्रातः 11 बजे नगर के प्रसिद्ध अष्ट हनुमानजी मन्दिर की बावड़ी से जल भर कर किया जाएगा जो नगर के प्रमुख मार्गों में भोलें शंभु भोलेंनाथ के जयकारें लगाते हुए अति प्राचीन शिवगढ़ किलें में स्थापित शिव मंदिर पर जलाभिषेक कर इसकी पूर्णाहुति होगी। हिंदुत्व में मातृशक्ति को जागृत करने व उन्हें धर्म से जोड़ने के लिए आयोजन समिति ने व्यापक तैयारियां की है। उन्होनें नगर की समस्त महिलाओं को कावड़ यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।


 
 المشاركات
المشاركات
 
