मालवा लाइव।रफीक कुरैषी द्धारा
आलीराजपुर। कोविड टीकाकरण के महाभियान के अंतर्गत बुधवार को कोरोना वेक्सिन का बूस्टर डोज नगर के मध्य स्थित हरसोला वणिक समाज के वल्लभ भवन में शिविर का आयोजन किया गया। 
इस शिविर में 180 से अधिक लोगों ने बुस्टर डोज लगवाया। इस अवसर पर चिकित्सालय टीम का सराहनीय सहयोग रहा। सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे शिविर चला। शिविर में जिला चिकित्सालय के फीवर क्लिनिक में संचालित होने वाला वेक्सिनेशन भी सुचारु रूप से चालू था। शिविर में आए लोगों के लिए पेयजल एवं बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी। हरसोला वणिक समाज के मीडिया प्रभारी गिरिराज मोदी ने बताया की बुधवार को सुबह १० बजे समाज के वल्लभ भवन में समाज के वरिष्ठ गोविंद भाई कापडिया, किशोर शाह, समाज अध्यक्ष जयंतीलाल सराफ  के द्वारा भगवान धन्वंतरी की पूजा-अर्चना कर पुष्पमाला पहनाकर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पिंटू कापडिया, कपिल शाह, सुधीर मोदी, डॉक्टर वरुण सराफ, गोपाल मोदी, कल्पेश सराफ, नरू भाई सराफ, राघव कापडिया, राजू शाह सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे। शिविर में 18 वर्ष के अधिक के नागरिक जिनके दो डोज लग चुके है और 6 माह से ज्यादा का समय हो चुका था वे लोग शिविर में पहुंचे और अपना तीसरा डोज बुस्टर लगवाए । शिविर में पुरूषों, युवाओं के अलावा महिलाओं व बुजूर्ग लोगों ने भी बुस्टर लगवाया।  
दो फोटो-सलंगन।
--------------------------



 
 المشاركات
المشاركات
 
