*विश्व आदिवासी दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम इस बार जिला मुख्यालय पर होगा* *आयोजन की तैयारियो को लेकर समितियों का हुआ गठन*

0



 

मालवा लाइव।रफीक कुरैशी 

अलीराजपुर |  विश्व आदिवासी दिवस को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए स्थानीय आजाद भवन में आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी एवं समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। 

जिसमे सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष प्रत्येक गांव एवं कस्बों में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत रैली तथा सभा का आयोजन किया जावेगा। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यलय पर हर्षउल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसकी तैयारियां  प्रारम्भ कर दी गई है।कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के साथ ही विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है। सर्व सहमति से आयोजन समिति का अध्यक्ष समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शंकर भाई तड़वाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष मालसिंह तोमर को नियुक्ति किया गया है।उपाध्यक्ष के पद पर सावन सोलंकी, दिलीप बामनिया भाबरा, विक्रम सिंह बामनिया चांदपुर, संजय चौहान सोण्डवा, दिशांत गाड़रिया जोबट, अर्जुन सिंगाड उदयगढ़ तथा सचिव शैलेन्द्र डुडवा सोण्डवा, कैलाश आवासीय उमराली, राहुल कनेश, गणेश किराड़ नानपुर,सावन चोहान जोबट, अजमेर भिंडे, पिंटू चोहान अलीराजपुर अर्जुन चोहान कट्ठीवाड़ा, अजय बामनिया भाबरा एवं करन मुजाल्दा उदयगढ़ को नियुक्त किया गया है | प्रतिभा सम्मान समिति केरम जमरा,भंगुसिंह तोमर, केरमसिंह चौहान, अरविंद कनेश एवं मुकेश रावत रहेंगे।प्रसार-प्रचार समिति में ब्लॉक वार  जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही स्वागत-सत्कार समिति,पार्किंग समिति, मचं संचालन समिति, प्रोबोधन वक्ता चयन समिति, पेयजल समिति, सुरक्षा व्यवस्था (वालेंटियर) समिति, अनुशासन-नियंत्रण समिति, रैली-सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति एवं आय-व्यय समिति का गठन किया गया है। विश्व आदिवासी दिवस को यादगार बनाने के लिए इस वर्ष समाजजन अपने अपने घरों में रंगोली बनाकर शाम के समय दीपक प्रज्वलित करेंगे,और देशी परम्परागत पकवान बनायेंगे।प्रत्येक गांव में आदिवासी समाज के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण,पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण करते हुए जिले की संस्कृति अनुरूप वेश-भूषा में परम्परागत वाद्य यंत्रों के साथ नाचते- गाते धूम धाम से सभा एवं रैली निकाली जाएगी |  उसके बाद रैली के रूप में जिलेभर से आदिवासी समाजजन जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर भाई तड़वाल एवं जिला कोर कमेटी के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में सगाजनों को कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सफल बनाने की अपील की गई है।

फोटो --संलग्न |

===========

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)