मालवा लाइव।इंदौर
इंदौर - लोकायुक्त की टीम के दमदार डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने एमआईजी थाने पर पदस्थ दो पुलिसकर्मियो को रिश्वत लेते पकड़ा है । दोनों पुलिसकर्मी थाने में पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक को छोड़ने के एवज में 40 हजार की मांग कर रहे थे । जिसके बाद पीड़ित महिला ने लोकायुक्त पुलिस की शरण ली और 40 हजार में से पहली क़िस्त के 15 हजार लेते पुलिसकर्मियो को पकड़ा । खास बात ये है कि पुलिसकर्मियो को कुछ भनक लग गई थी जिसके चलते वे भाग निकले थे । लेकिन लोकायुक्त की टीम ने तमाम वीडियो फुटेज तब तक जमा कर दोंनो को पकड़ लिया ।


 
 المشاركات
المشاركات
 
