आदिवासी दिवस के आयोजन को लेकर समिति पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मुलाकात की

0


रफीक कुरैशी.।अलीराजपुर 

आलीराजपुर | प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अलीराजपुर ज़िले में विश्व आदिवासी दिवसबड़े धूमधाम से मनाया जाएगा | जिसको लेकर गांव-गांव,कस्बों में साप्ताहिक पखवाड़े के रूप में मनाया जाना है। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है | आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूप रखा से अवगत करते हुए आवश्यक सुविधाओं के लिए जैसे यातायात, पार्किंग, सुरक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही कलेक्टर महोदय को विश्व आदीवासी दिवस समारोह का आमंत्रण पत्र दिया गया हैं। इस अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर भाई तड़वाल, समिति के पदाधिकारी मुकेश  रावत,अरविंद कनेश, विक्रमसिंह बामनिया, सावन  सोलंकी,विजय कनेश,देवा कनेश आदि उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)