*प्रसिद्ध बाबा ईश्वर मे भोलेबाबा का किया अभिषेक*

0



मालवा लाइव।रफीक कुरैशी 

आलीराजपुर। श्रावण मास के चलते फतेह क्लब हेलीपैड योगा ग्रुप एवं मॉनिंग वाकर्स क्लब ने रविवार को सौरवा क्षैत्र के सुरम्य जंगलो में स्थित प्रसिद्ध बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भोले बाबा का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजेन्द्र बिशिया थे। इस दौरान भक्तो द्धारा महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर भगवतीप्रसाद जायसवाल, ओमप्रकाश राठौर, रघु कोठारी, कृष्णा सोमानी, गिरधर ठाकरे, मुकेश शाह, स्वरूप क्षीरसागर, राजेन्द्रसिंह राठौर, मनीष थेपड़िया मामा, हेमू कोठारी, निलेश जैन, प्रतीक गेहलोत, सरदार चोहान, राजेश थेपड़िया, विजय सोनी, जिग्नेश सिसोदिया,भुरू परिहार, गोपाल भाई आदि उपस्थित थे।

*फोटो-सलंगन*।

-----------------------

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)