सारंगी ( जयराज भट्ट )
सुरक्षा तथा स्वाभिमान रैली के तहत पुलिस ने ग्राम में पैदल मार्च निकाला जिसमें चौकी प्रभारी सीरवी साहब स्टाफ को साथ लेकर पूरे नगर में पैदल मार्च निकाला इस पैदल मार्च का उद्देश्य आगामी त्योहारों पर तथा नगर में शांति स्थापित करना है तिरंगा यात्रा को लेकर भी यह पैदल मार्च पुलिस प्रशासन ने निकाला है पुलिस का यह पैदल मार्च नगर में चर्चा का विषय बना रहा । चौकी प्रभारी ने नगर के लोगों से अपील कर कहा कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देवे । असमाजिक तत्वो पर पुलिस की पैनी नजर है अगर किसी ने भी नगर में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया तो वैधानिक कार्रवाही होगी

