अवैध शराब परिवहन करते कार को पकड़ा, पेटलावद पुलिस की बड़ी कार्रवाई 3 आरोपी हिरासत में

0

 


तन्मय चतुर्वेदी।मालवा LIVE

पेटलावद।अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय पर कार्रवाई के लिए एसपी पदम् विलोचन शुक्ल के निर्देश एवं एडिशनल एसपी पी एल कुर्वे , एसडीओपी सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में  पेटलावद पुलिस लगातार सक्रिय दिखाई दे रही है। बीती रात्रि में 2 प्रकरणों में  लाखों की मश्रुका जप्त करने में तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना के आधार पर दुलाखेड़ी बायपास पर टीआई प्रदीप वाल्टर और उनकी टीम ने  एक स्विफ्ट कार को रोककर जांच की तो उसमें 12 पेटी शराब 108 बल्क लीटर कुल 63360₹ की शराब मिली। पुलिस ने स्विफ्ट कार कीमत 5 लाख₹ सहित कुल  5 लाख 63360 की मश्रुका जप्त की कर प्रकरण दर्ज किया है।



केन में भरी मिली शराब

इसी तरह दूसरे प्रकरण में सारंगी मार्ग पर अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने जांच की तो लाडकी नदी के समीप एक व्यक्ति से 35 लीटर की 2 केन में शराब के साथ क्वार्टर की 2 पेटी मिली जिसकी कीमत करीब 18 हजार ₹ है। टीआई श्री वाल्टर ने बताया कि दोनो मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी तथा अपराधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जायेगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)