श्री बजरंग रामायण मंडल की भव्य सुंदरकांड प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सुंदरकांड की चौपाईयों के साथ सगुणी भजनों की रसवर्षा से श्रोता हुए भक्ति रस में सरोबार
-देर रात तक चली प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार श्री सिद्वेश्वर रामायण मंडल काकनवानी को मिला
पेटलावद।
‘‘कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होई तात तुम्ह पाहीं‘‘* से प्रारंभ हुई चतुर्थ सुंदरकांड प्रतियोगिता सुमधुर भजनों की रसवर्षा करते हुए अपने चरम उत्कृर्ष ‘‘छमहु नाथ सब अवगुन मेरे‘‘ पर पहुंच कर सफलतम रूप से पूर्ण हुई।
श्री बजरंग रामायण मंडल द्वारा स्व.मंगल भट्ट की स्मृति और हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित चतुर्थ भव्य सुंदरकांड प्रतियोगिता में सुंदर मेरीज गार्डन में आमंत्रीत छः टीमों ने सुंदरकांड की चौपाईयों के साथ सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दे कर प्रांगण में बैठे हर श्रोता को भाव विभोर करते हुए प्रभु भक्ति में लीन कर दिया।
प्रतियोगिता में प्रस्तुति देने के लिए टीमें 400 किमी दूर से आयी तो प्रतियोगिता में श्रोता भी लगभग 300 किमी की दूर तय कर आये। अकोदिया मंडी से लेकर बुरहानपुर तक के श्रद्वालुओं ने आयोजन में सहभागीता की।
भव्य सुंदरकांड प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार श्री सिद्वेश्वर रामायण मंडल काकनवानी ने 22,222 रूपये (स्व. मिठालाल जी अग्रवाल की स्मृति में) प्राप्त किया,द्वितीय पुरस्कार महाकाल सुंदरकांड मंडल कैसुर ने 15,555 रूपये(स्व.किशना जी और स्व. हिरीबाई चौहान की स्मृति में) प्राप्त किया,तृतीय पुरस्कार श्री राधे मंडल बुरहानपुर ने 11,111 रूपये(स्व.डॉ.देवेंद्र प्रसाद भट्ट की स्मृति में) प्राप्त किया,चतुर्थ पुरस्कार अंजनीनंदन सुंदरकांड मंडल शाजापुर ने 7,777 रूपये(स्व.विजय जी देवडा की स्मृति में) प्राप्त किया,पंचम पुरस्कार मारूतीनंदन भक्त मंडल मक्सी ने 5,555 रूपये(स्व.श्री पुरषोत्तम जी सामवेदी की स्मृति में) और षष्टम पुरस्कार 3,333 रूपये(स्व.श्री राजू जी कहार की स्मृति में) श्री हनुमान भक्त मंडल राजपुरा ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में आयोजन के निर्णायक व अथिति साध्वी स्वाती मिश्रा,कथा वाचक व भजन गायक,बडनगर और प्रकाश सुर्यवंशी,भजन गायक शाजापुर ने भगवान के सामने द्वीप प्रज्वलीत कर और हनुमान चालीसा का पाठ व किष्किंधाकांड की प्रस्तुती दे कर प्रतियोगिता प्रारंभ की।
प्रतियोगिता मे लक्की ड्रा के अनुसार बारी बारी से छः आमंत्रीत टीमों ने 30-30 मिनिट तक प्रस्तुति दी और जनमानस को भक्ती रस में सरोबार कर दिया। आयोजन रात्रि 9 बजे प्रारंभ होकर देर रात तक चला जिसमें हजारों श्रोताओं की उपस्थिति रही।आमंत्रीत टीमों ने सुंदरकांड के दोहो व चौपाईयों के साथ भजनों की जीवंत प्रस्तुति दे कर पांडाल में उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।
मंडल के प्रतियोगिता में आए श्रोताओं के लिए स्वल्पाहार में फरियाली खिचडी और चाय-काफी की व्यवस्था भी रखी गई जिसका लाभ सभी श्रोताओं ने लिया। अंत में भगवान की महाआरती का आयोजन और प्रायोजकों के द्वारा पुरस्कार वितरण करवाया गया।अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
आयोजन में सहयोग करने वाली संस्थाओं को मंडल के द्वारा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें सुंदर मेरीज गार्डन के लुणचंद जी चावडा,श्री राम डीजे साउंड के राहुल गेहलोत,ट्रस व लाइट के पप्पू भाई तथा एलईडी के ,लाइव प्रसारण करने वाले पाटीदार ग्रुप व फोटो व विडियोग्राफी वाले मोहन जी पडियार को सम्मानित किया गया।आयोजन को सफल बनाने में मंडल के सभी सदस्यों का अथक परिश्रम व सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन मंडल के सक्रिय सदस्य विकास चौहान के द्वारा किया गया।