लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय एवं निशक्त विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

0


ऋषि शुक्ला । भाभरा

आलीराजपुर ब्रेकिंग । लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय एवं निशक्त विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 अलताफ खान को ₹45,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आवेदक अभिनव दाण्डेकर, जो चन्द्रशेखर आजाद आदिवासी ग्रामीण दृष्टिहीन पुनर्वसन केंद्र, भाबरा में प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, ने लोकायुक्त इंदौर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके दिवंगत पिता हेमंत दाण्डेकर के छठे वेतनमान का एरियर ₹9,36,554 स्वीकृत हो चुका है, लेकिन उसका भुगतान लंबित था।

इस भुगतान के बदले में आरोपी अलताफ खान ने 5% के हिसाब से ₹45,000 रिश्वत की मांग की थी।

आलीराजपुर ब्रेकिंग । लोकायुक्त की कार्रवाई

शिकायत के सत्यापन के बाद, लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के निर्देशन में निरीक्षक आनंद चौहान और राहुल गजभिये की टीम ने आज 27 फरवरी 2025 को ट्रैप ऑपरेशन चलाया। जैसे ही आवेदक ने ₹45,000 की रिश्वत आरोपी को सौंपी, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

लोकायुक्त ने आरोपी अलताफ खान पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)