मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

0


प्रवीण बसेर । घुघरी

घुघरी।अभी-अभी रतलाम झाबुआ मार्ग पर घुघरी में मोटरसाइकिल सवार की भिड़त अज्ञात वाहन से हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार राहुल अग्रवाल गड़ावदीया रतलाम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है। पीड़ित के परिवार को सूचना दी गई है जबकि वहां अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया हे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)