पेटलावद। तन्मय चतुर्वेदी
अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर से 50 श्रद्धालुओं का एक जत्था बस द्वारा अमरनाथ के लिए रवाना हुआ। यात्रियों को नगर के वरिष्ठजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और परिवारजनों ने पुष्पमाला पहनाकर सम्मान करते हुए विदाई दी। श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ के जयकारों से माहौल धर्ममय बना दिया। 50 यात्रियों का दल बस से विभिन्न धार्मिक स्थलों के साथ ही अमरनाथ और वैष्णो देवी के दर्शनकर 15 दिनों में लौटेगा। यात्रा में मोहनलाल राठौड़, हीरालाल राठौड़, गोविंद राठौड़, बद्रीलाल राठौड़, बंटी राठौड़ आदि श्रद्धालु शामिल है।

