घुघरी।प्रवीण बसेर
अभी-अभी झाबुआ रतलाम मार्ग पर बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार संतोष गलिया गामड़ छायनपुर्व गंभीर रूप से घायल हो गया है। गम्भीर घायल को चिकित्सालय पहुँचाया जा रहा है। 108 को कॉल किया गया। मौके पर भीड़ जमा है पुलिस चौकी करवड़ खबर कर दी गई है।


