डेंगू से बचाव: जागरूकता कार्यक्रम हाई स्कूल घुघरी में हुआ

0

 


प्रवीण बसेर। टुडे रिपोर्टर

घुघरी।मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी पेटलावद डॉ एम एल चोपडा के मार्गदर्शन में गुरुवार को शासकीय हाई स्कूल घुघरी में डेंगू मलेरिया रोग क्या है। इसका लक्षण, बचाव और उपचार के ऊपर एक शाला एक्टिविटी के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डेंगू के ऊपर निबंध प्रतियोगिता का अयोजन किया  प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता छात्र छात्राओं को इनाम वितरण व प्रोत्साहन दिया गया। मलेरिया निरीक्षक कलिया भूरिया ने विस्तृत जानकारी देते बताया कि स्कूलों और समुदायों में डेंगू से बचाव के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है लोगों को मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करने, खुद को मच्छरों से बचाने, और लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लेने के लिए शिक्षित करना उद्देश्य है। साथ ही पाम्पलेट भी वितरण किये गये। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाजर दीपक बसेर द्वारा छात्र छात्राओं बताया कि घरों के आसपास और अंदर पानी जमा होने वाली जगहों को साफ करना, जैसे कि कूलर, फूलदान, और टायर। 

पानी के बर्तनों को ढककर रखना और नियमित रूप से साफ करना चाहिए। 

कचरा जमा न होने देना और कूड़ेदान को ढककर रखना। मच्छरदानी का उपयोग करना, खासकर सोते समय। डेंगू के लक्षणों, जैसे कि तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, और उल्टी, के बारे में जानकारी फैलाना की बात कही। 

हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य मनोहर बसेर,CHO सी एच ओ रुचिता जायसवाल, ए एन एम अनुग्रह तोमर आशा संगीता ,काली और स्कूल स्टॉफ के सुनीता हाड़ा, सीमा मेहता,भूरालाल गरुडा, जया सेन,निशिकांत शर्मा  उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)