डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब ने किया सेवा भावी डॉक्टरों का सम्मान -डॉक्टरों का सम्मान तो चिकित्सालय को दीवार घड़ी भेट की

0

 



पेटलावद। 


नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर

लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने अपने नए कार्यकाल की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम शासकीय सिविल चिकित्सालय में पहुंचकर डॉक्टरों का सम्मान किया। क्लब ने डॉक्टर टीम से केक कटवाकर आज के दिन की बधाई दी। क्लब ने डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह के साथ चिकित्सालय को दीवार घड़ी भी भेट की।


मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएमओ डॉ एमएल चोपड़ा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जीएस चोयल, डॉ उर्मिला चोयल, झोंन चेयरमेन निलेश पालीवाल, क्लब अध्यक्ष गजेंद्र काग विशेष रूप से मौजूद थे।


लायंस क्लब ने चिकित्सा क्षेत्र अमूल्य योगदान एवं इसके अतिरिक्त प्रतिदिन 24 घंटे पीड़ित मानवता की सेवा में देने वाले चिकित्सीय सेवा देने वाले डॉक्टरों का सम्मान किया। इसके साथ ही लायन सदस्यों ने डॉक्टर्स डे को डॉक्टरों को मिठाई खिलाकर व केक काटकर सेलिब्रेशन कर मनाया।


इस अवसर पर स्वागत भाषण लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के अध्यक्ष लायन गजेंद्र काग ने दिया। 

डॉक्टर जीएस चोयल ने कहा डॉक्टर बनाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है पहला कर्तव्य हर डॉ का सेवा होता है दूसरा उससे अर्थ की ओर जाता है।

महिला चिकित्सक डॉ उर्मिला चोयल ने कहा हमेशा यही प्रयास करते हैं की मरीज की जान बचा ली जाए, वो जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर, परिवार में लौटे। इसमें डॉक्टरी सेवा करने वाले डॉक्टर किसी भी प्रकार की कोताही कभी नहीं बरतते हैं। 

बीएमओ एमएल चौपड़ा ने कहा डॉक्टर्स अपना कार्य ईमानदारी से तो करते ही है लेकिन इसी बीच लायंस जैसी स्वयं सेवी संस्थाएं विभिन्न अवसरों पर डॉक्टर को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाती है।

इस अवसर पर सीबीएमओ डॉ एम.एल चोपड़ा, डॉ जी.एस. चोयल, डॉ उर्मिला चोयल, डॉ नरसिंह डाबी, डॉ कमलेश भगोरा, डॉ देवेंद्र, डॉ पंकज पाटीदार, डॉ अंतिम सोलंकी का सम्मान किया गया। 

संचालन सचिव लायन विकास चौहान ने किया। आभार डॉ एनएस डाबी ने माना। ध्वज वंदना लायन कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़ ने प्रस्तुत की।

लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल की ओर से प्रबोध मोदी, महेंद्र मेहता,  पवन भंडारी, निलेशसिंह कुशवाह, आलोक चौहान, नीलेश भट्ट, हरिओम पाटीदार, लायन चिंतन मंडलोई, अनुराग गौड़, रजनीकांत शुक्ला, राकेश मांडोत, रोहित पाटीदार, राहुल पाटीदार, पवन चौहान, मनोज जानी मौजूद रहे।

लायन सदस्यों ने पेटलावद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके महाजन का भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)