महावीर समिति ने डॉ चौपड़ा का सम्मान कर पौधारोपण किया

0

 



पेटलावद। तन्मय चतुर्वेदी


पेटलावद नगर में महावीर समिति ने सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न मामलों में हमेशा सकारात्मक रुख अपनाया है। प्रधानमंत्रीजी की प्रेरणा से  पौधारोपण कर इस अभियान में भी हमने जिम्मेदारी निभाई है।

यह बात समिति के अध्यक्ष संजय व्होरा (पप्पू भाई) ने सिविल हॉस्पिटल में पौधारोपण  के दौरान कही। इस मौके पर उपाध्यक्ष संजय मालवी ने कहा कि समिति ने अपने कार्यकाल में विभिन्न समाजिक दायित्व बखूबी निभाए है। आगे भी हम अपने कर्तव्यों को समझ कर सहयोग करेंगे। पर्यावरण सरंक्षण के साथ सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के लिए भी समिति प्रयासरत है।



बीएमओ का किया स्वागत

----

इस मौके पर नवागत सीबीएमओ एम एल चौपड़ा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। यहां चर्चा में समिति के सभी सदस्यों ने आश्वत किया कि शासन की किसी भी योजनाएं में यदि समिति को याद किया जाएगा तो सभी तत्पर रहेंगे। इस मौके पर डॉ अखिलेश सोराडा, पार्षद मुकेश परमार के साथ समिति के उपाध्यक्ष चेतन कटकानी, सचिव विजय भंडारी, वरिष्ठ सहयोगी अभय चाणोदिया (लाला सेठ), पवन भंडारी, प्रकाश भंडारी, संतोष जैन, आयुष मेहता, प्रदीप राठौर भी मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)