नायाब तहसीलदार सुश्री प्रवीण अंसारी ने अनाज मंडी सारंगी में गेहूं की खऱीद का किया शुभारंभ

0






सारंगी ( जयराज भट्ट )


सारंगी किसान भाइयों के लिए एक ओर गेहूं खरीदी के लिए आज बुधवार से कृषि उपज मंडी सारंगी में उप तहसील कार्यालय पर पदस्थ नायब तहसीलदार अंसारी मेडम ने पुजन अर्चन व खरीदारी कार्य का श्री गणेश किया,व्यापारी संघ ने नायाब तहसीलदार को साल एवं श्री फल भेंट किया एवं सभी मंडी अधिकारियों एवं किसान को माला पहना कर स्वागत किया गया


प्रथम में किसान गलियां भगोरा सारंगी का गेंहू 25 क्विंटल 2121 में बिका जो कि अग्रसेन टेंडर्स द्वारा बोली लगा के लिया गया सारंगी उपमंडी में कुल 20 वाहन की आवक रही  भाव न्यूनतम -1975 अधिकतम 2151  मांडल 2075 रहा 


अंसारी मेडम से संवाददाता ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि अनाज प्रतिष्ठान नगर में बंद रहेंगे इस दौरान अनाज खरीदी में संलिप्त पाया जाता है तथा बिना लाइसेंस के कोई भी व्यापारी किसान का माल खरीदी करते हुए पाया गया तो सख्त दंडात्मक कार्यवाही होगी 


मंडी प्रांगण में नायाब तहसील अंसारी के साथ मंडी सचिव  विश्वाश जॉन , मंडी उपनिरीक्षक भीमसिंह वसुनिया, लालसिंग जामोद, विजय सिंह , हल्का पटवारी बवेरिया , चंद्रावत ,भगीरथ ओसारी, संदीप भूरिया एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे


नोट : समस्त व्यापारियों का प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मंडी प्रांगण में रहना अनिवार्य है



إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)