माँ भद्रकाली के प्रांगण में श्रीरामशरणम का रंगपंचमी सत्संग समारोह का आयोजन

0

 



रायपुरिया। राजेश राठौड़

कोरोना काल के दो वर्षों बाद श्रीरामशरणम उपसमिति रायपुरिया (झाबुआ) का होली मिलन सत्संग समारोह का आयोजन रंगपंचमी के शुभ अवसर  पर  माँ भद्रकाली मन्दिर प्रांगण में हुआ।

 यह कार्यक्रम प्रति वर्ष होता था लेकिन कोरोना की वजह स्थगित थे। इस कार्यक्रम में आस पास क्षेत्र के सभी साधक जन सम्मिलित हुए। सत्संग कार्यक्रम में राम नाम जाप , श्रीअमृत वाणी पाठ व संकीर्तन का लाभ उठाया। क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की गईं साथ ही फूलो से रंगपंचमी मानाय गई व सहभोज का आयोजन भी हुआ। रायपुरिया में स्थानीय श्रीरामशरणम में भी प्रतिदिन जाप व अमृतवाणी पाठ होता है।

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)