मालवा लाइव।पेटलावद
पेटलावद। समग्र जैन समाज द्वारा जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर
स्वामी का जन्म कल्याणक( जन्म जयंती) गाजे-बाजे व भगवान जी को बग्गी में विराजित कर विशाल शोभायात्रा निकालकर मनाया गया।
शोभा यात्रा आदेश्वर नाथ बड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए प्रेम सागर गार्डन पहुंची। जहां पर भगवान महावीर स्वामी के सम्मान में नृत्य नाटिका समूह गान व वक्ताओं ने अपने भावों से अपने इष्ट को याद किया। सर्वप्रथम मंगलाचरण हुआ जिसमें समग्र जैन समाज की महिला मंडल ने भाग लेकर प्रस्तुत की। पश्चात अरिहंत युवा वाहिनी के अध्यक्ष चिंतन मंडलोई, स्थानकवासी समाज के उपाध्यक्ष सोहनलाल चाणोदिया, महावीर समिति के अध्यक्ष संजय चाणोदिया, तेरापंथ सभा की ओर से कमल कोठारी, मंदिर वर्गीय समाज की ओर से प्रबोध मोदी ने शब्दों के माध्यम से तो स्थानकवासी समाज की बहू मंडल महिला मंडल बालिका मंडल साथ ही पाठशाला के बच्चों,तेरापंथ महिला मंडल, मंदिर मार्गीय महिला मंडल, तेरापंथ ज्ञानशाला के बच्चों, समूह गान व नृत्य नाटिका के रूप में अपनी प्रस्तुति दी ।
दस दिनों कि औली जी की तप आराधना करवाने वाले अशोक कुमार बाबूलाल मेहता का समग्र जैन समाज द्वारा अभिनंदन किया गया ।
रास्ते में संजय कुमार शांतिलाल चाणोदीया परिवार ,अणु मित्र मंडल, आर आर ग्रुप, उत्तम ग्रुप, सुराणा परिवार बनी की ओर से शीतल पेय व कुल्फी से स्वागत किया गया। जैन सोशल ग्रुप द्वारा गर्मी में पक्षियों के पानी पीने के लिए घर-घर हेतु सकोरो का वितरण भी किया गया। पश्चात समग्र जैन समाज का स्वामी वात्सल्य भी आयोजित किया गया। आयोजन में समग्र जैन समाज का सहयोग रहा साथ ही भोजन व्यवस्था अरिहंत युवा वाहिनी ने संभाली तो शोभा यात्रा की व्यवस्था महावीर समिति द्वारा की गई। इसके अतिरिक्त दिगंबर समाज, मंदिर मार्गिय समाज, स्थानकवासी समाज, तेरापंथ समाज के सभी मंडलों के अध्यक्षो पदाधिकारियों व संस्थाओं ने भी आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया। संचालन राजेंद्र कटकानी ने किया। आभार रोहीत कटकानी ने माना।
फ़ोटो