महावीर जयंती पर 125 परिवारों को पक्षियो के लिए सकोरे का वितरण

0

 




पेटलावद।मालवा लाइव

जैन सोशल ग्रुप पेटलावद मैत्री द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पंछियो के दाना पानी हेतु निःशुल्क सकोरे का वितरण महावीर जन्म कल्याणक पर्व पर किया गया।

 ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष चेतनकुमार कटकानी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंछियो के दाना पानी के लिये ग्रुप के द्वारा 125 परिवारों को सकोरे का वितरण किया है। इस अवसर पर महावीर समिति अध्यक्ष संजय चाणोदिया, उपाध्यक्ष संजय बरबेटा, संजय गादिया, अंकित कटकानी, प्रदीप निमज़ा, संदीप पटवा, अभिनंदन कटकानी आदि सदस्यगण उपस्थित थे।


फ़ोटो-जैन सोशल ग्रुप मैत्री के सदस्य सकोरे बाटते हुए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)