ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गडवारा, जनपद पंचायत मेघनगर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी

0




मालवा लाइव। झाबुआ

झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा श्री शंकर सिंह , ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गडवारा, जनपद पंचायत मेघनगर को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. कार्य में अनीयमीतता एवं अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही उदासीनता के कारण तथा कार्य पूर्ण् नहीं करने एवं समय सीमा में मस्टर फील नहीं करने के कारण एवं समयसीमा में मजदूरी भूगतान नहीं करने के कारण रोजगार सहायक श्री शंकर सिंह को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)