एक परिवार के दो भाइयों का एमबीबीएस के लिए चयन हुआ

0

 



रायपुरिया। राजेश राठौड़

एक ही परिवार के दो भाइयों का एमबीबीएस में चयन हुआ हैं। जैन परिवार के डॉक्टर विपुल मूणत और उनके अनुज अन्नत मूणत के पुत्र संस्कार मूणत मेडिकल कॉलेज रायपुर एव उत्कर्ष मूणत मेडिकल कॉलेज जबलपुर में  एमबीबीएस के लिए चयन होने से सभी प्रियजनों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। जब संस्कार ओर उत्कर्ष दोनों भाई से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हम दोनों भाई ने शिक्षा यही गाव से ही प्राप्त की। जब हमारी मेडिकल की पढ़ाई पूरी हो जाएगी तब हम ग्रामीण क्षेत्र में ही अपनी सेवाएं देंगे। क्योंकि हमें पता है कि गांव में चिकित्सा सुविधाएं केसी होती है। कई ग्रामीण लोगो अपना ईलाज हेतु बाहर जाना पड़ता है और कई मजबूरियों से गुजरना पड़ता है फिर भी सही इलाज नही मिल पाता ।

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)