महिला संबंधी अपराधी एवं अवैध शराब में लिप्त अपराधियों को किया जाएंगा जिलाबदर- अपराधियों पर पुलिस की जीरो टालरेंसी की नीति पर कार्यवाही-एसपी सिंह

0

 


मालवा लाइव ।रफीक कुरैशी द्धारा 

अलीराजपुर।  अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मप्र शासन की अपराध एवं अपराधियों पर जीरो टालरेंसी की नीति अनुसार कार्यवाही की जा रही है। महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रतिबद्ध है। महिलाओं पर अत्याचार करनें वाले एवं उनके सम्मान को ठैस पहुंचानें वाले किसी भी अपराध के अपराधियों को बख्शा नहीं जावेगा। इनके विरूद्ध सख्त एवं कठोर कार्यवाही हेतु ऐसे पूर्व में महिलाओं पर अपराध घटित करनें वाले अपराधियों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसी प्रकार अवैध शराब का व्यवसाय करनें वाले अपराधियों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। 03 या 03 से अधिक महिला संबंधी अपराध घटित करनें वाले एवं अवैध शराब के 05 या 05 से अधिक अपराध घटित करनें वाले अपराधियों का रिकार्ड खंगाले जा रहा है, ताकि इनके विरूद्ध जिलाबदर जैसी सख्त व कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा सके। साथ ही ऐसे शस्त्र लायसेंसदारानों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है, जिन लायसेंसदारान व इसके निकटतम परिजन के विरूद्ध गंभीर एवं सामान्य धाराओं में अपराध थानों में दर्ज है, इनके शस्त्र लायसेंस निरस्त करनें की सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मप्र शासन की स्पष्ट मंशा है, कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी एवं कठोर कार्यवाही की जावे तथा अपराधियों को पनपनें से पूर्व ही उसका समूल नाश कर दिया जावे। अपराधियों की चल-अचल संपत्ति संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है, साथ ही इनकी आर्थिक गतिविधियों पर भी सख्त कार्यवाही की जावेगी। जिले के 05 या 05 से अधिक अपराध घटित करनें वाले बदमाशों को गुण्डो-निगरानी हेतु सूचीबद्ध किया जावेगा। 

फोटो-एसपी मनोज कुमार सिंह।

---------------------------

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)