भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

0




मालवा लाइव।रफीक कुरैशी द्वारा 

अलीराजपुर |  स्थानीय जैन समाज द्वारा 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 14 अप्रैल गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा |  कार्यक्रम संपन्न करने हेतु श्री संघ की बैठक गत दिनों स्थानीय राजेंद्र उपाश्रय में रखी गई थी | जिसमें श्री संघ द्वारा समस्त कार्यक्रमों को करने की रूपरेखा बनाई गई | श्री संघ अध्यक्ष मनीष जैन में जानकारी देते हुए बताया की प्रातः 6:00 बजे मंदिर में द्वार उद्घाटन होगा, प्रातः 7:30 बजे भगवान के वासछेपपूजा, केसर पूजा, फूल पूजा, आरती व अन्य चढ़ावे चलावे बोले जाएंगे |  प्रातः 9:30 बजे जैन मंदिर प्रांगण से भगवान महावीर स्वामी का वरघोड़ा नीम चौक, बस स्टैंड, रणछोड़राय मार्ग, प्रतापगंज मार्ग होते हुए जैन मंदिर प्रांगण पहुंचेगा, जहां पर प्रसादी वितरण के पश्चात समापन होगा | श्री संघ के सदस्यों का स्वामीवात्सल्य स्थानीय श्री हेमेंद्रसूरीभवन में रखा गया है |मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने उपरोक्त सभी कार्यक्रम में समाजजनों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए जन्म कल्याणक को भव्य रुप से मनाने का संकल्प लिया |

मोनो --संलग्न |

=============

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)