ग्राम पंचायत लंबेला के सरपंच एवं रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

0




मालवा लाइव।झाबुआ।

झाबुआ, 13 अप्रेल 2022। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार ग्राम पंचायत लबेला के सरपंच श्रीमती कब्बू डामोर, रोजगार सहायक श्री वसना डामोर ‘‘महात्म गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम के तहत वित्तीय आयोग ने वित्तीय अधिकार के तहत वित्तीय आयोग ने वित्तीय अधिकार के तहत वित्तीय अनियमितता करने, आहरीत धनराशी का गबन करने, वरीष्ठ कार्यालय के निर्देशों का दोषी मानते हुए उनकी संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)