भू माफियाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई कलेक्टर ने जारी किए आदेश

0
 



मालवा लाइव।झाबुआ

झाबुआ। प्रधानमंत्री आवास मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की किस्त जारी करने में अनुचित राशि की मांग, राशन वितरण में अनियमितता, भू-माफिया संबंधित एवं अन्य शिकायतों के निवारण हेतु जिला स्तर पर  सेल का गठन किया गया है । जिले की गठित सेल का टोल फ्री नंबर  07392 243319 है जो प्रातः 10ः30 बजे से साय 6ः00 बजे बजे तक जन सामान्य की शिकायतों के निराकरण हेतु कार्यशील रहेगा। उक्त शिकायतों को कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर 9329315734 पर भी प्रेषित किया जा सकता है। यह आदेश कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज दिनांक 12 अप्रैल को जारी किया गया है।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)